CM भूपेश बोले, देश में PM मोदी का विरोध, लेकिन इन मुद्दों पर साथ देगी कांग्रेस

  • अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर लगातार निशाने पर रही कांग्रेस पार्टी अब बचाव की मुद्रा में आ गई है।
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी का हवाला दिए जाने को लेकर कहा कि देश के भीतर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का कड़ा विरोध करते हैं, लेकिन देश से बाहर के मुद्दों पर सरकार जो भी फैसला करेगी, कांग्रेस पार्टी हमेशा उसका समर्थन करेगी और देश के साथ खड़ी होगी।"
  • गौरतलब है कि बीते दिन जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें राहुल गांधी के नाम का भी जिक्र करते हुए कहा गया है कि उन्होंने भी घाटी के हालात पर चिंता जताई है।
     यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब एसटी-एससी वर्ग को पदोन्न्ति में भी आरक्षण
  • पाकिस्तान ने अपनी चिट्ठी में राहुल गांधी के उस बयान का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कश्मीर में लोग मर रहे हैं।
  • पाकिस्तान ने चिट्ठी में लिखा है कि कश्मीर में पिछले 7 दशक से मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत घाटी में जरूरत से ज्यादा सैन्य बलों का इस्तेमाल कर रहा है। विरोध प्रदर्शनों के दौरान कश्मीर के लोग बड़े पैमाने पर पैलेट गन का शिकार हो रहे हैं।

More videos

See All