हिन्दू परित्यक्ता को न्याय दिलाने के लिए बन सकता है कानून, योगी का ऐलान

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रिपल तलाक से पीड़िता महिलाओं से बुधवार को मुलाकात की.  सीएम योगी ने कहा कि हिंदू परित्यक्ता महिलाओं को भी ऐसा ही न्याय दिलाया जाएगा.
     
  • एक शादी कर दूसरी महिला को रखने वाले हिंदू पुरुषों को दंडित करने का कानून बनेगा.
     
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं का मुकदमा सरकार लड़ेगी.

    यह भी पढ़े:कश्मीर मसले पर नहीं मिला किसी भी देश का साथ: इमरान खान
     
  • पल तलाक से पीड़ित महिलाओं को 6000 रुपये अनुदान देने की योजना बनाई जाएगी. 
     
  • इसके अलावा हर महिला को अगर घर नहीं है तो उन्हें आवास देने, बच्चों की पढ़ाई, स्कॉलरशिप और आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य कवर देना चाहिए, इसके साथ महिलाओं के कल्याण के लिए कोई विशेष योजना भी बनाई जानी चाहिए.

More videos

See All