prabhatkhabar

मंडलीय समिति की बैठक, सांसदों ने रखीं मांगें, कहा- रेलवे जोनल कार्यालय से कम कुछ भी मंजूर नहीं

  • राज्य के सभी सांसदों ने एक बार फिर रांची में रेलवे का जोनल कार्यालय खोलने की मांग की है. 
     
  • दक्षिण-पूर्व रेलवे की ओर से बीएनआर चाणक्य में मंगलवार को आयोजित रांची और चक्रधरपुर मंडल की मंडलीय समिति की बैठक में सांसदों ने एकमत होकर यह मुद्दा उठाया.

    यह भी पढ़ें: कश्मीर मसले पर नहीं मिला किसी भी देश का साथ: इमरान खान
     
  • रांची, धनबाद और चक्रधरपुर मंडल को मिलाकर यह जोनल कार्यालय खोला जाना चाहिए. इससे कम कुछ भी मंजूर नहीं है.
     
  • श्री मुंडा ने कहा कि रेलवे द्वारा थर्ड लाइन के काम दौरान अधिकारियों की लापरवाही से बिजली का केबल काट दिया जाता है. इस कारण क्षेत्र के लोगों को बिजली नहीं मिलती है.
     
  • कई परियोजनाओं में  रेलवे के साथ राज्य सरकार ने ज्वाइंट वेंचर में निवेश किया है. राज्य सरकार को इस निवेश का रिटर्न मिलना चाहिए.
     

More videos

See All