zeenews

चुनावी जंग में उतरे पौराणिक पात्र, 'रावण' Vs 'कुंभकर्ण' की हो रही चर्चा

  •  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 की घोषणा के साथ ही सियासत में अचानक पौराणिक पात्रों की तुलना नेताओं के साथ होने लगी है.
  • कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री की तुलना 'रावण' से की तो बीजेपी ने पूरे कांग्रेस के नेताओं की तुलना 'कुंभकर्ण' से कर दी.
  • किसानों और महाराष्ट्र की सियासत के मुद्दे पर सवाल पूछने पर कांग्रेस ने सीएम देवेंद्र फडणवीस की तुलना 'रावण' से की.
       यह भी पढ़ें: 'जो लोग ऐसा सोच रहे हैं कि शिवसेना-BJP में गठबंधन नहीं होने वाले, उन्हें निराशा हाथ लगेगी'
  • कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने हालांकि बाद में सफाई देते हुए कहा कि रामायण में जो सबसे घमंडी पात्र है, उसकी बात कही है.
  • वहीं कांग्रेस के नाना पटोले का जवाब बीजेपी के माधव भंडारी ने दिया और उन्‍होंने पूरी कांग्रेस को 'कुंभकरण' कह दिया और मोदी जी के द्वारा रामराज्य लाने की बात कही.

More videos

See All