news18

राज्य सरकार मेरे अस्तित्व को मिटाने के अभियान में है- हेमंत सोरेन

  • बदलाव यात्रा के सिलसिले में गुमला पहुंचे जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा. 
     
  • सीएनटी-एसपीटी के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही है. राज्य में बच्चा चोरी के आरोप में हत्याएं हो रही हैं, महिलाओं को डायन- बिसाही के नाम पर मारा जा रहा है. आखिर सरकार कर क्या रही है.

    यह भी पढ़ें:RBI गवर्नर ने वित्त मंत्री से की मुलाकात, रेपो रेट में मामूली कटौती की उम्मीद
     
  • हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के संसाधन से बड़े शहरों को बिजली दे रही है, जबकि यहां के कई जिलों को सही रूप से बिजली नहीं मिल रही है. पीएम आवास और शौचालय के नाम पर गरीबों को घटिया किस्म के आवास दिये जा रहे हैं. उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी.
     
  • किसान पेंशन योजना पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि साठ साल बाद तीन हजार रुपया का कोई मोल नहीं होगा.
     
  • जेएमएम नेता ने कहा कि राज्य में रोजगार की स्थिति काफी खराब है. इससे लोग पलायन करने पर मजबूर हैं. अगर उनकी सरकार आती है, तो शुरुआत में ही पांच लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार चूहे की तरह पूरे राज्य को कूतरने का काम कर रही है.

More videos

See All