भड़के गिरिराज सिंह ने पूछा: आत्‍महत्‍या कर लूं क्‍या? JDU ने दी नसीहत, RJD ने भी कसा तंज

  • राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी व जनता दल यूनाइटेड के बीच 'ऑल इज वेज' के दावों के बीच सब कुछ ठीक नहीं लग रहा. दोनों पक्षों की तरफ से जारी बयानबाजी तो यही कहती है. 
  • केंद्रीय मंत्री व बेगूसराय के बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर सौतेला व्‍यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि बेगूसराय के लोग सूखा व बाढ़ से परेशान हैं. 
  • ऐसे में आवाज नहीं उठाएं तो क्या आत्महत्या कर लें? इसपर जेडीयू नेताओं ने पलटवार किया है तो राष्‍ट्रीय जनता दल ने भी तंज कसा है. उधर, बीजेपी भी सफाई पर उतर आई है.
  • गिरिराज सिंह के बयान पर जेडीयू नेता व बिहार सरकार में मंत्री कृष्‍णनंदन वर्मा ने भी पलटवार किया. किसी का नाम लिए बिना उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग चर्चा में रहने के लिए बयान देते हैं.
यह भी पढ़ें:-  Howdy Modi: PM मोदी पर प्रशांत किशोर का तंज, BJP बोली- अपनी औकात न भूलें
  • जेडीयू के प्रवक्‍ता राजीव रंजन ने कहा कि गिरिराज सिंह का बयान मंत्री पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है. जेडीयू नेता संजय सिंह ने भी गिरिराज सिंह के बयान की निंदा करते हुए कहा कि जनता सब देख रही है

More videos

See All