महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे हो सकते है बीजेपी में शामिलः सूत्र

  • शिवसेना के तमाम विरोध के बाद सोमवार (23 सितंबर) को राज्यसभा सांसद और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे नारायण राणे बीजेपी में शामिल होने की खबर हैं.
  • नारायण राणे शिवसेना की तरफ से राज्य के मुख्यमंत्री रहे और फिर 5 साल तक राज्य मे शिवसेना की तरफ से सदन मे विपक्ष के नेता भी रहे.
  • उस वक्त शिवसेना छोड़ने पर का मुख्य कारण राणे का वर्तमान शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से टकराव बताया गया.
           यह भी पढ़ें: आर्मी चीफ के बयान पर NCP ने उठाए सवाल, बोली- चुनाव प्रचार का हिस्सा न बनें जनरल रावत
  • शिवसेना छोड़ने पर राणे ने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बाद के काफी भला-बुरा कहा थी, जिससे दोनों के बीच संबंध काफी खराब हो गए थे.
  • कांग्रेस-एनसीपी की सरकार में राणे राजस्व मंत्र सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. 

More videos

See All