सीएम तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुजुर्गों को कराया जा रहा भ्रमण, अल्पसंख्यक बुजुर्गों को लेकर अजमेर के लिए रवाना हुई ट्रेन

  • ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत रविवार को हटिया रेलवे स्टेशन से एक विशेष ट्रेन अजमेर के लिए रवाना हुई, ट्रेन को अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 
     
  • उन्होंने कहा कि ट्रेन में हटिया से 509, बोकारो से 289 व जसीडीह से 259 लोग अजमेर जायेंगे. 
     
  • ट्रेन दोपहर 2:00 बजे सज-धज कर हटिया स्टेशन पहुंची. यात्रा 22 से 27 सितंबर तक निर्धारित है, यात्री दिल्ली  होते हुए अजमेर शरीफ पहुंचेंगे. 
     
  • झारखंड सरकार एवं इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅपोरेशन के संयुक्त प्रयास से चलायी गयी है, इस ट्रेन में कुल 18 कोच हैं.
     
  • ट्रेन में बुजुर्गों के लिए सभी कोच में खानपान, सुरक्षा गार्ड, कोच अटेंडेंट एवं मेडिकल टीम की सुविधा उपलब्ध है.

More videos

See All