jagran

Jharkhand Assembly Election 2019: जनादेश समागम से शक्ति प्रदर्शन की जुगत में बाबूलाल

  • लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में मतदाताओं की उपेक्षा के शिकार हुए झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के सामने खुद को स्थापित करने की बड़ी चुनौती है
  • बाबूलाल जहां दल की सांगठनिक मजबूती को लेकर लगातार राज्य के दौरे पर हैं, वहीं गठबंधन के बूते विधानसभा चुनाव 2019 की जंग जीतने के बाबत विपक्षी दलों के संपर्क में भी हैं.
  • भाजपा को शिकस्त देने के लिए शुरू से ही महागठबंधन के समर्थक रहे बाबूलाल और उनकी पार्टी सीट शेयरिंग के फार्मूले पर महागठबंधन में शामिल होने वाले दलों के बीच कहां टिकती है.
  • झारखंड की राजनीति में झाविमो की एक बार फिर दमदार उपस्थिति को केंद्र मेंं रखकर उन्होंने 25 सितंबर को रांची के प्रभात तारा मैदान में जनादेश समागम का आयोजन किया है। यह वही मैदान है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो से तीन बार झारखंड की जनता को संबोधित कर चुके हैं.
  • उनकी मेहनत और पार्टी की सांगठनिक मजबूती ही थी कि नई पार्टी होते हुए 2009 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 11 सीटें झटक ली। 2014 में भी उनकी पार्टी आठ सीटों पर विजयी रही थी.

More videos

See All