RJD में फिर लौटे रमई राम, तेजस्वी ने दिलाई सदस्यता; कहा- अनुभव का मिलेगा लाभ

  • पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता रमई राम फिर राजद में लौट आए. रविवार को पटना के हज भवन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई.
  • मिलन समारोह को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने रमई राम के आने से राजद सगंठन को मजबूती मिलेगी. वह मेरे पिता लालू प्रसाद के साथ काम कर चुके हैं. अब मुझे भी उनका साथ मिलेगा.
  • विदित हो कि बोचहां से कई बार विधायक चुने गए रमई राम नौवें दशक में लालू प्रसाद के साथ थे और जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष भी बनाए गए थे.
  • उसके बाद नीतीश कुमार के साथ चले गए और बिहार सरकार में मंत्री भी रहे. लोकसभा चुनाव से पहले वह शरद यादव का दामन थाम लिया.
यह भी पढ़ें:- महागठबंधन में नीतीश की ‘नो इंट्री' पर तेजस्वी के बयान को रघुवंश ने बताया 'गैर राजनीतिक'
  • शरद ने रमई को अपनी नई पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था. हालांकि बाद में शरद ने खुद अपनी नई पार्टी को अलविदा करके राजद के टिकट पर मधेपुरा से चुनाव लड़ा.

More videos

See All