आर्मी चीफ के बयान पर NCP ने उठाए सवाल, बोली- चुनाव प्रचार का हिस्सा न बनें जनरल रावत

  •  सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बालाकोट पर दिए गए बयान को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  ने उन पर निशाना साधा है.
  • एनसीपी नेता मजीद मेमन ने सेना प्रमुख के बयान को राजनीति से प्रेरित करार दिया है. इतना ही नहीं मेनन का कहना है कि चुनाव के समय जनरल रावत का बयान अमित शाह और पीएम मोदी की तरह है.
  • दरअसल, सोमवार को सेना प्रमुख ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हाल में बालाकोट को फिर सक्रिय कर दिया है. इससे पता चलता है कि भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से बालाकोट प्रभावित हुआ था. वह क्षतिग्रस्त और नष्ट हुआ था.
           यह भी पढ़ें:  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बोले, 'अच्छे काम के चलते महाराष्ट्र में BJP फिर से सत्ता में आएगी'
  • इसलिए लोग वहां से चले गए थे और अब वे फिर से सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने कहा कि करीब 500 घुसपैठिए भारत में घुसने की फिराक में हैं.
  • इसके साथ ही सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि भारतीय वायुसेना की ओर से उठाए गए कदमों के बाद अब वहां (बालाकोट में) लोग वाापस लौट रहे हैं. 

More videos

See All