DU के पूर्व प्रोफेसर डॉ. प्रभुदत्त खेड़ा का निधन, सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक

  •  समाजसेवी और शिक्षाविद डाॅ. प्रभुदत्त खेड़ा का सोमवार सुबह निधन हो गया है. वे काफी दिनों से बीमार थे.
  • बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज  चल रहा था, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया.
  • जानकारी के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार 24 सितंबर को मुंगेली जिले के लमनी गांव में किया जाएगा.
  • बता दें, डॉ. खेड़ा का जन्म 13 अप्रैल, 1928 को हुआ था. वे पिछले लगभग 35 सालों से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अचानकमार के जंगलों के बीच लमनी गांव में आदिवासी बच्चों को शिक्षित कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा उपचुनाव: चुनावी बहिष्कार की मीटिंग लेने वाले आत्मसमर्पित नक्सलियों ने किया मतदान
  • जानकारी के मुताबिक, डाॅ. प्रभुदत्त खेड़ा दिल्ली विश्वविद्यालय में 15 सालों तक समाजशास्त्र पढ़ाते रहे हैं. बताते हैं कि उनका 1983-84 के बीच बिलासपुर आना हुआ था. 

More videos

See All