भाजपा ने बदला प्लान, मंत्रियों के टिकट पक्के, अधिकतर विधायकों पर फिर भरोसा

  • हरियाणा में चुनावी रणभेरी बजने के साथ ही राजनीतिक दलों में टिकटों की मारामारी तेज हो गई है. सत्तारूढ़ भाजपा में टिकट के लिए सबसे अधिक रस्साकसी चल रही है.
  • भाजपा में एक-एक सीट पर दस से बीस तक दावेदार हैं. चार दर्जन विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा के पास पांच-पांच सीरियस उम्मीदवार लाइन में हैं.
  • इन उम्मीदवारों की छंटनी किसी चुनौती से कम नहीं है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा प्रभारी डॉ. अनिल जैन हालांकि कई बार यह संकेत दे चुके कि टिकट एक को ही मिलेगा, बाकी दावेदारों को उसका साथ देना है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश से लौटने के बाद 29 सितंबर को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हो सकती है, जिसमें हरियाणा के टिकटों का फैसला संभव है.
यह भी पढ़ें:-  सीएम अपने गांव में बोले- तत्काल सफाई अपनाओ, चेक करवाऊंगा
  • भाजपा ने 60 सीटों पर तीन-तीन दावेदारों के पैनल तैयार किए हैं, जबकि करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और टोहाना में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के एक-एक नाम ही लिस्ट में हैं.

More videos

See All