jagran

Jharkhand Assembly Election 2019: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी, तिथियां दूर; नवंबर-दिसंबर में पड़ेंगे वोट

  • सोमवार को राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने चुनावी तैयारियों को परखा.
     
  • महाराष्‍ट्र और हरियाणा के साथ झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने के कयासों पर विराम लगाते हुए बीते दिन चुनाव आयोग के मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने इन दोनों राज्‍यों में 21 अक्‍तूबर को वोटिंग कराने की घोषणा की थी.
     
  • झारखंड में नियत समय नवंबर-दिसंबर में ही चुनाव होंगे, राज्य विधानसभा का कार्यकाल पांच जनवरी को समाप्त हो रहा है.
     
  • 2014 में 25 नवंबर, दो दिसबंर, नौ दिसंबर, 14 दिसंबर और 20 दिसंबर को पांच चरणों में मतदान हुआ था, जबकि मतों की गणना 23 दिसंबर को हुई थी.

    'एक भी हिंदू को देश नहीं छोड़ना होगा'
     
  • चुनाव में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी, उसे 37 सीटें हासिल हुईं थी, झारखंड के छठे मुख्यमंत्री के तौर पर बतौर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 28 दिसंबर को अपना कार्यभार ग्रहण किया था .

More videos

See All