aaj tak

यूपी-छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों में जारी है उपचुनाव के लिए वोटिंग

  • चारों राज्यों की चार सीटों पर रहे उपचुनाव में बीजेपी सहित तमाम विपक्षी दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
     
  • हमीरपुर सीट से बीजेपी के विधायक अशोक सिंह चंदेल को उम्रकैद की सजा मिलने से यह खाली रिक्त हुई थी. त्रिपुरा की बाधारघाट सीट बीजेपी विधायक दिलीप सरकार के निधन के कारण रिक्त है. वहीं, दंतेवाड़ा सीट  से बीजेपी के विधायक रहे भीमा मंडावी की नक्सली हमले में हुई मौत के कारण यह सीट खाली हुई है.
     
  • त्रिपुरा की बधारघाट विधानसभा सीट पर बीजेपी से मिमी मजूमदार, सीपीआईएम से बुल्टी बिस्वास और कांग्रेस से रतन दास मैदान में हैं.
     
  • हमीरपुर विधानसभा उप निर्वाचन में कुल 476 बूथ और 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं,  इनमें 37 क्रिटिकल बूथ चिन्हित किए गए हैं,  52 स्थानों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, सभी बूथों को  04 जोन, 36 सेक्टर और 10 अतिरिक्त स्टैटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट  में बांटा गया है, निर्वाचन में कुल मतदाताओं की संख्या 4,01497 है.

    'एक भी हिंदू को देश नहीं छोड़ना होगा'
  • मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पैरामिलिट्री फोर्स की व्यवस्था की गई है

More videos

See All