तंवर बोले-मैं नहीं लडूंगा चुनाव, नए लोगों को टिकट मिले, इसकी पैरवी करूंगा

  • कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. रविवार को रोहतक पहुंचे तंवर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वे 90 सीटों पर सभी उम्मीदवारों की मदद करेंगे.
  • इसके साथ-साथ नए लोगों की भी पैरवी करेंगे, जिन्होंने पार्टी के लिए संघर्ष किया. तंवर ने कहा कि पार्टी को नए चेहरों को चुनाव में उतारना चाहिए
  • जिन्होंने पूरी उम्र कांग्रेस की सेवा की, पैसा पानी की तरह बहाया। अब उनकी बारी है, कांग्रेस को उनका ख्याल रखना चाहिए।
  • कई-कई बार चुनाव लड़ चुके लोगों को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. उन्हें साथियों के बारे में सोचना चाहिए. तंवर ने कहा कि बीजेपी अगर 75 पार करती है तो हमारा 85 पार का टारगेट है.
यह भी पढ़ें:- दुष्यंत का कविता वारः पीएचडी पास को लगा दिया चौकीदार, फिर भी कहते हो 75 पार
  • जाट आरक्षण के मुद्दे पर सीएम द्वारा इसे विपक्ष की चाल बताए जाने पर तंवर ने कहा कि भाजपा को ऐसे लगता है तो उनकी सरकार थी, जेल में क्यों नहीं भिजवाया.

More videos

See All