कांग्रेस मैनिफेस्टो कमेटी की दिल्ली में पहली मीटिंग के बाद हुड्‌डा की घोषणाओं पर पार्टी की रोक

  • विधानसभा चुनाव के लिए मैनिफेस्टो तैयार करने को कांग्रेस में मंथन शुरू हो गया है. दिल्ली में रविवार को दो घंटे चली मैनिफेस्टो कमेटी की मीटिंग में सदस्यों ने अनेक सुझाव दिए.
  • लेकिन मैनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन किरण चौधरी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की और रोहतक रैली में की गई उस घोषणा को सिरे से खारिज कर दिया.
  • जिसमें उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर चार अलग-अलग वर्गों के चार डिप्टी सीएम बनाए जाने की बात कही थी. हुड्‌डा ने पिछले दिनों चंडीगढ़ में भी अपनी इस बात पर कायम होने का दावा किया था.
  • लेकिन किरण ने मीटिंग के बाद स्पष्ट किया है हुड्‌डा की और से रोहतक में की गई जायज सभी मांगंे घोषणा पत्र में शामिल की जाएंगी, लेकिन चार डिप्टी सीएम बनाया जाना कांग्रेस के संविधान में ही नहीं है.
यह भी पढ़ें:-  बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में लाठियां चलीं, कार्यक्रम को छोड़कर निकले सतीश मिश्रा
  • इसके अलावा कांग्रेस की मैनिफेस्टो कमेटी उन प्रदेशों के भी मैनिफेस्टो का अध्ययन करेगी, जिसके बलबूते राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब व अन्य प्रदेशों में सरकार बनाई थी.

More videos

See All