सीएम ने पीएमओ से की बात, फरक्का डैम से गंगा का पानी छोड़ने का अनुरोध

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा समेत अन्य नदियों के जल स्तर में हुई वृद्धि पर चिंता जताते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा से फोन पर बात की.
  • मुख्यमंत्री ने फरक्का बराज से गंगा नदी के  पानी के बहाव को सुनिश्चित करने का अनुरोध किया, जिससे कि बिहार में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हो पाये.
  • मुख्यमंत्री ने शनिवार को ही नदियों के जल स्तर में बढ़ाेतरी से उत्पन्न स्थिति को लेकर आला अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा की. 
  • बैठक में यह स्पष्ट हुआ कि फरक्का बराज से गंगा नदी के पानी का समुचित बहाव नहीं होने से राज्य में गंगा नदी के तटवर्ती 12 जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो सकती है.
ये भी पढ़ें- बिहार की पांच विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव, महागठबंधन-NDA में शुरू हुआ घमासान
  • मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की एक उच्चस्तरीय टीम फरक्का बराज के लिए तैनात कर दी गयी है.

More videos

See All