jagran

पीएसए के तहत बंदी डॉ फारूक इबादत में, उमर पढ़ाई-कसरत में बीता रहे हैं दिन

  •  पिता स्वर्गीय शेख मोहम्मद अब्दुल्ला द्वारा लागू किए गए कानून जन सुरक्षा अधिनियम के तहत अपने ही घर में कैद पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ फारुक अब्दुल्ला अब पूरी तरह से मजहबी हो गए हैं।
  • उनका वक्त पांच वक्त की नमाज, पाक कुरान के अध्ययन और राज्य के पूर्व मुख्यसचिव की एक किताब पढ़ने में बीत रहा है।
  • अलबता डाॅ फारुक अब्दुल्ला से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हरि निवास में एहतियातन हिरासत काट रहे उनके पुत्र व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अब मायूस नजर आने लगे हैं।
            यह भी पढ़ें: कश्मीर हालात सुधारने के लिए सरकार ने बनाया नया प्लान, आतंकियों के साथ ये भी होंगे निशाने पर
  • डाॅ फारुक अब्दुल्ला को गत 16 सितंबर से पीएसए के तहत उनके घर में बंदी बनाकर रखा गया है।
  • डाॅ अब्दुल्ला की बहन सुरैया ने बताया कि भाई का मनोबल ऊंचा है। वह घबराए हुए नहीं हैं और उन्हें जल्द ही हालात के बेहतर होने की पूरी उम्मीद है। उनका किडनी ट्रांसप्लांट हो चुका है। पेसमेकर भी लगा है। वह शुग्गर के भी मरीज हैं।

More videos

See All