jagran

कश्मीर हालात सुधारने के लिए सरकार ने बनाया नया प्लान, आतंकियों के साथ ये भी होंगे निशाने पर

  •  वादी में सुधरते हालात और लगातार सामान्य हो रही जिंदगी को पटरी से उतारने के लिए सक्रिय हुए आतंकियों के ओवरग्राउंड नेटवर्क के खिलाफ राज्य प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरु कर दी है।
  • वादी में सक्रिय ओवरग्राउंड वर्करों व उनसे जुड़े लोगों की निशानदेही की प्रक्रिया नए सिरे से शुरु की गई है।
  • लोगों में सुरक्षा और विश्वास की भावना बनाए रखने के कम्यूनिटी पोलिसिंग के तहत स्थानीय नागरिकों के साथ चौकी और थाना स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।
         यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में नजरबंद किए नेताओं को 18 महीनों के अंदर रिहा कर दिया जाएगा
  • आतंकियों के प्रभाव वाले इलाकों में आतंकरोधी अभियानों को तेज करने के अलावा गश्त भी बढ़ायी गई है।
  •  सिर्फ दक्षिण कश्मीर के विभिन्न शहरों या गांवों में ही नहीं बडगाम, गांदरबल के अलावा उत्तरी कश्मीर में भी कई जगह हथियार लिए आतंकी दुकानों को बंद कराने आए हैं। 

More videos

See All