CM भूपेश पर रमन का निशाना- 'सड़कों में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि उनमें मछली पालन किया जा सकता है'

  • छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के सभागार में आयोजित कार्यक्रम जनजागरण अभियान में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह  शामिल हुए.
  • इस दौरान रमन सिंह ने दंतेवाड़ा उपचुनाव  में बीजेपी  की जीत का दावा करते हुए कहा कि "कश्मीर से धारा 370 हटाने का असर केवल शहरी क्षेत्रों में ही नहीं, बल्कि दंतेवाड़ा जैसे इलाकों में भी दिखाई दे रहा है. इसकी बदौलत हम चुनाव में जीत की स्थिति में हैं."
  • जब रमन सिंह से पूछा गया कि 15 साल का विकास दंतेवाड़ा में चुनाव जिताएगा या 370 का मुद्दा तो इस पर उन्होंने कहा कि "उनकी 15 सालों की सरकार ने दंतेवाड़ा के विकास को ट्राइबल मॉडल के रूप में पूरे देश में पहचान दिलाई.
         ये भी पढ़ें:  ग्राम स्वराज अभियान के तहत छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 9 राष्ट्रीय पुरस्कार
 
  • " वहीं सीएम भूपेश बघेल को आड़े हाथ लेते हुए रमन ने उन्हें विकास का विरोधी बताया. 
  • रमन सिंह ने कहा कि "भूपेश सरकार की राज में सड़कों में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि आने वाले दिनों में ये गड्ढे मछली पालने के काम आएंगे."

More videos

See All