इनेलो छोड़कर रामपाल माजरा ने भाजपा का दामन थामा, सीएम और प्रदेशाध्यक्ष ने शामिल करवाया

  • हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते पार्टियों के जोड़-तोड़ जारी है. शनिवार को इनेलो छोड़कर रामपाल माजरा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.
  •  इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर और प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला मौजूद रहे. कांग्रेस नेता दुड़ाराम भी भाजपा में शामिल हुए.
  • रामपाल माजरा ने कहा कि इनेलो के संघर्ष के दिनों में मैं उनके साथ रहा. 40 साल इनेलो से जुड़ा रहा. आज भी चौधरी ओमप्रकाश चौटाला और अभय चौटाला का सम्मान करता हूं.
  • इनेलो ने किसानों की लड़ाई से शुरूआत की थी आज पीएम मोदी ने किसानों को 6-6 हजार रुपए खातों में देकर उनकी सहायता की है. 11 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचा है. 
ये भी पढ़ें-  25 के बाद हरियाणा में बदलेगा राजनीतिक परिदृश्य : अभय
  • उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन बांटे हैं, पारदर्शी तरीके से मनोहर लाल ने नौकरियां दी है। इस वजह से उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है. माजरा ने कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ है. निश्चित रुप से भाजपा की सरकार बनेगी.

More videos

See All