प्रत्येक जिले में वक्फ बोर्ड का बनाया जायेगा भवन : नीतीश कुमार

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रत्येक जिले में वक्फ बोर्ड का एक भवन बनाया जायेगा. इसके लिए जमीन वक्फ बोर्ड ही मुहैया करायेगा.
  • गुरुवार को मुख्यमंत्री ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प भवन में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. 
  • बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अल्पसंख्यकों के लिए जो  योजनाएं चलायी जा रही हैं, उन पर तेजी से काम हो और उसकी निरंतर समीक्षा  होती रहनी चाहिए. 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के  लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण कराने के लिए तेजी से काम किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में लगी थी शहाबुद्दीन की तस्वीर : सुशील मोदी
  • इसके लिए अधिकारियों को साइट विजिट कराने और संवेदनशीलता के आधार पर जगह का  चयन करने का निर्देश दिया.  सीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं के आवास के बीच स्टॉफ आवास भी बनाये जायेंगे. 

More videos

See All