jagran

आज से आपात सेवाओं के लिए डायल करें 112, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे लॉन्च

  • नई सेवा इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम डायल 112 पर सभी तरह की आपात स्थिति के लिए होगा, जिस पर कॉल कर मदद मांगी जा सकेगी।
  • गृह मंत्री अमित शाह इस नए सिस्टम की शुरुआत करेंगे।इसके अलावा चंडीगढ़ पुलिस के हाईटेक ई-बीट सिस्टम की भी शुरुआत करेंगे।
  • होटल हयात में नॉर्दन जोनल काउंसिल की मीटिंग में ऑनलाइन सिस्टम के तहत इसका ऑपरेशन शुरू करवाएंगे।
       Also Read: CM ने Kartarpur Corridor के निर्माण कार्य का जायजा लिया, कहा- काम की गति से संतुष्ट हूं.
  • अभी चंडीगढ़ सेक्टर-9 स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में बनाए 112 कॉमन कंट्रोल रूम से डायल नंबर 100 (पुलिस), 101 (फायर) और 108 (एंबुलेंस) सर्विस को जोड़ा गया है।
  • कंट्रोल रूम में इन सभी हेल्पलाइन के कर्मचारियों का भी डेस्क बनाया गया है। जहांं इनके कर्मचारी भी बैठकर कॉल अटैंड कर आगे की कार्रवाई के लिए सूचित करेंगे।

More videos

See All