news18

सीएम योगी बोले- जनसंख्या कम होने के बावजूद मुसलमानों को योजनाओं का मिला ज्यादा लाभ

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' की राह पर काम कर रही है. 
     
  • बुधवार को सरकार के ढाई साल पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मुस्लिमों की जनसंख्या 20 फ़ीसदी से कम होने के बावजूद इस समुदाय के हर तीसरे व्यक्ति ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया है.

    कुपोषण से मरते बच्चे हैं देश की बड़ी समस्या, पीएम मोदी का 'पोषण मिशन' हो सकता है फेल
     
  • ' मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'अगर हमने 25 लाख आवास दिए, तो सिर्फ हिन्दुओं को नहीं दिए. यूपी में मुस्लिमों की आबादी 18 फ़ीसदी के करीब है, लेकिन 30-35 फ़ीसदी मकान मुस्लिमों को दिए गए.'
     
  • योगी ने कहा, 'अगर कोई आंकड़ों को देखेगा तो पता चेलगा कि हिंदुओं की आबादी की तुलना में मुस्लिमों को दोगुना मकान मिला. मुसलमान काफी गरीब हैं.
     
  • उन्‍होंने कहा, 'मैं समाज को जाति और संप्रदाय के नाम पर बांटकर नहीं देखता, मुस्लिम लीग को ग्रीन वायरस व अली और बजरंग बली वाले बयान पर भी खुलकर बात की है,कि हमने सांप्रदायिकता या उपद्रवियों को कभी बर्दाश्त नहीं किया और न भविष्य में करेंगे.'

More videos

See All