हाई कोर्ट ने साधे बिहार सरकार पर सवाल

  • बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद राज्य की अदालतों में दो लाख से भी अधिक शराबबन्दी के केस लम्बित हैं
     
  • बुधवार को पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार व रजिस्ट्रार जनरल से जवाब माँगा है 
     
  • हाई कोर्ट ने पूछा इतनी बड़ी संख्या में इन मुकदमों का निबटारा कैसे होगा?
     
  • कोर्ट ने इस काम के लिए बड़े पैमाने पर जजों व बुनियादी सुविधाओं की जरूरतों को पूरा करने पर भी सवाल उठाया है 
     
  • इस मामले पर 24 अक्टूबर को फिर से सुनवाई हो होगी
    ये भी पढ़े: अपराधियों से परेशान RJD MLA ने दी आत्‍मदाह की धमकी, पहले छेड़खानी में बहन की हो चुकी हत्‍या

More videos

See All