जम्मू कश्मीर में नजरबंद किए नेताओं को 18 महीनों के अंदर रिहा कर दिया जाएगा

  • केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर में नजरबंद किए नेताओं को 18 महीनों के अंदर रिहा कर दिया जाएगा.
     
  • जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किए गए नेताओं को लेकर पहली बार किसी मंत्री ने बयान दिया है.
     
  • केंद्र शासित प्रदेश को राज्य बनाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें 72 साल नहीं लगने दिए जाएंगे. हालात सामान्य होते ही राज्य की स्थिति बहाल कर दी जाएगी.

    यह भी पढ़ें: मेरे कार्यकाल में मोबाइल कारखाने 2 से बढ़कर 268 हो गए हैं - रविशंकर प्रसाद
     
  • जितेंद्र सिंह ने कहा कि हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की नौकरी को लेकर अपनी नीतियां होती हैं, जम्मू-कश्मीर में भी उन्हीं नीतियों का पालन किया जाएगा.
     
  • जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद से किसी भी अनहोनी से बचने के लिए कई अलगाववादी नेताओं और स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

More videos

See All