गवर्नर अनुसुइया उइके ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

  •  छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने गृहमंत्री अमित शाह  से मुलाकात की. कई अहम मुद्दों पर दोनों के बीच चर्चा हुआ.
  •  छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या के खातेम के लिए केंद्र ने एक रोडमैप बना लिया है. अब इस रोडमैप का क्रियान्वयन कराने की जिम्मेदारी राज्यपाल को मिली है.
  •  राज्यपाल बनने के बाद अनुसुइया उइके की अमित शाह से ये पहली है. मुलाकात के बाद गवर्नर अनुसुइया उइके ने बताया कि धारा 370 , ट्रिपल तलाक (Triple Talak) को खत्म करने पर केंद्र को बधाई भी दी है.
        अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अमित जोगी, दोबारा पेंड्रा जेल जाने से पहले दिया ये बड़ा बयान
  •  इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र ने फॉर्मूला तैयार किया है, राज्य सरकार के जरिए इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है. 
  • उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकारियों के साथ अभी बैठक करेंगे. राज्य के आदिवासी भी चाहते हैं कि बैठक कर नक्सल समस्या का हल निकले.

More videos

See All