news18

अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में 17 नवंबर से पहले फैसला संभव!

  • राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद प्रॉपर्टी विवाद में फैसला 17 नवंबर से पहले आ सकता है. 
     
  • मामले में सुनवाई के 25वें दिन सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने इसके संकेत दिए, मंगलवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने सभी पक्षों से पूछा कि वो कितने-कितने दिन में अपनी बहस पूरी कर लेंगे.

    यह भी पढ़ें: कश्मीर-लद्दाख में बहेगी अब विकास की धारा- मोदी
  • साथ ही कोर्ट ने हिंदू पक्ष से भी पूछा कि उन्हें मुस्लिम पक्ष द्वारा दी गई दलील पर अपना पक्ष रखने के लिए कितना समय चाहिए? इस पर मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कहा, 'मैं पूरी कोशिश करूंगा कि समय से बहस पूरी हो और फैसला आए'.
     
  • चीफ जस्टिस रंजन गोगोई इसी साल 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. लिहाजा संविधान पीठ दशकों पुराने इस विवाद पर इससे पहले फैसला सुना सकती है.
     
  • लेकिन निर्मोही अखाड़े के वकील सुशील जैन ने कहा कि कुतुबमीनार में जैन मंदिर था. वो जैन मूर्ति है. इस पर जस्टिस बोबडे ने कहा कि हम इस केस की बात कह रहे हैं.

More videos

See All