सरकारी कंपनी एसटीसी और पीईसी को बंद करने की तैयारी, शेयर में भारी गिरावट 19 फीसदी तक टूटा

  • वाणिज्य मंत्रालय ने कर्ज के तले दबी सरकारी कंपनियों स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन(एसटीसी) और प्रोजेक्ट एंड इक्विपमेंट कॉरपोरेशन(पीईसी) लिमिटेड को बंद करने का फैसला किया है.
     
  •  अगस्त में उच्च  स्तरीय बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र की दोनों इकाइयों को बंद करने की प्रक्रिया को तुरंत शुरू करने का फैसला लिया गया. 
     
  • मंत्रालय एसटीसी और पीईसी की वित्तीय स्थिति के मद्देनजर दोनों को निश्चित समयसीमा के अंदर बंद करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी लेने के लिए व्यापक नोट तैयार करेगा.

    यह भी पढ़ें: इन पांच राज्यों के मंत्रियों का इन्कम टैक्स भी जनता की जेब से जाता है
     
  • इन खबरों के आने के बाद से एसटीसी का शेयर कारोबार के दौरान 19 फीसदी तक टूट गया.
     
  • बता दें, एसटीसी की वार्षिक रिपोर्ट 2018-19 के मुताबिक कंपनी गंभीर पूंजी दिक्कतों का सामना कर रही है.

More videos

See All