मॉब लिंचिंग मामला : तबरेज की पत्नी ने डीसी से मांगी जांच रिपोर्ट

  • सरायकेला-खरसावां के धातकीडीह मॉब लिंचिंग मामले में तबरेज अंसारी (22) की पत्नी शाहिस्ता परवीन सोमवार को डीसी ऑफिस पहुंची. 
     
  • उन्होंने रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने पर परिवार संग आमरण अनशन की चेतावनी दी. कहा, उनके पति तबरेज की मौत ग्रामीणों की पिटाई व पुलिस पदाधिकारी व डॉक्टरों की लापरवाही के कारण 22 जून को सदर अस्पताल में हुई थी. 

    यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर सरदार सरोवर बांध पहुंचे मोदी, बधाइयों का लगा तांता
     
  • सके अलावा शाहिस्ता ने तबरेज का जेल व सदर अस्पताल में किन-किन डॉक्टरों ने किस तारीख को क्या इलाज किया? इसकी रिपोर्ट मांगी, उन्होंने  कहा कि 30 अगस्त को भी ज्ञापन के माध्यम से रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन उपलब्ध नहीं करायी गयी.
     
  • जिसमें आरोपियों के खिलाफ धारा 302 की जगह धारा 304 लगा दी गयी थी.
     
  •  सरायकेला जेल में तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल भेजा गया गया था, जहां 22 जून को उसकी मौत हो गयी थी. 

More videos

See All