संघ, शाह और सीएम की कसौटी पर परखे जा रहे टिकट के तलबगार

  • हरियाणा के चुनावी रण में ताल ठोंकने को सबसे अधिक टिकटों की मारामारी सत्तारूढ़ भाजपा में मची है। विधानसभा चुनाव की तारीखों में जैसे-जैसे देरी हो रही, वैसे-वैसे पार्टी में टिकट के लिए लॉबिंग बढ़ रही है.
  • पार्टी के मौजूदा विधायक, दूसरे दलों से आए पूर्व विधायक और भाजपा के काडर बेस कार्यकर्ता जहां टिकट के लिए दावेदारी जता रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता लोगों के बीच सरकार के पांच साल का हिसाब किताब लेकर पहुंचे हुए हैं.
  • टिकटों के लिए भाजपा ने फिलहाल त्रि-स्तरीय सर्वे चल रहा है। इसके तहत टिकट चाहने वालों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कसौटी पर परखा जा रहा है.
ये भी पढ़े: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुमन दहिया ने थामा BJP का दामन, पूर्व सीएम पर लगाया ये गंभीर आरोप
  • भाजपा में एक सर्वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल की टीम कर रही है, जबकि दूसरा सर्वे आरएसएस के द्वारा कराया जा रहा है। तीसरा सर्वे भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से हो रहा है।
  • जिन दावेदारों के नाम इन तीनों सर्वे में मेल खाएंगे, उनके टिकट लगभग तय हैं। सर्वे में मिलान नहीं होने पर उन्हीं नेताओं को टिकट मिलेंगे, जो जीतने की स्थिति में होंगे तथा जातीय समीकरणों में फिट बैठेंगे।

More videos

See All