पेंशन की मांग को लेकर 10 अक्तूबर को झारखंड बंद बुलाया

  • झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा व मंच ने 10 अक्तूबर को झारखंड बंद का आह्वान किया है. 
     
  • आंदोलनकारी संगठनों ने राज्य में छूट गये झारखंड आंदोलनकारियों की पेंशन की मांग को लेकर बंद बुलाया है. 
     
  • आंदोलनकारी मोर्चा व मंच की बैठक रविवार को विधानसभा सभागार में पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा की अध्यक्षता में हुई़  इसमें आंदोलनकारियों की मांग को लेकर बंद बुलाने का प्रस्ताव पारित किया गया.  

    यह भी पढ़ें:  जल्द आ सकता है एक और राहत पैकेज, निर्मला सीतारमण कर सकती हैं बड़ा ऐलान
  • आंदोलनकारियों की पेंशन और सम्मान के लिए त्रिपक्षीय वार्ता की मांग को लेकर बंद बुलाया गया है, आंदोलनकारी सपरिवार रेल और सड़क मार्ग पर धरना पर बैठेंगे. 
  • सर्वसम्मति से सुखदेव हेंब्रम को इसका अध्यक्ष बनाया गया.  बसीर अहमद उपाध्यक्ष व सूर्य सिंह बेसरा सचिव बनाये गये,नये संघ के लिए दूसरे पदाधिकारियों का भी चयन हुआ़  सेनानी संघ आंदोलन के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए भी कार्य करेगी.

More videos

See All