नया स्लोगन - प्लास्टिक को ना, मोदी जी को हां

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान पर आगे बढ़ते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने स्वयं भी विधानसभा के गांव दरियापुर में घर-घर जाकर कपड़े के थैले में प्रचार सामग्री वितरित की।
  • समर्था संस्था द्वारा प्रशिक्षित बहनों ने कपड़े के एक लाख थैले एक ही दिन में तैयार किए है और इन थैलों पर ‘प्लास्टिक को ना, मोदी जी को हां’ का स्लोगन लिखा गया है।
  • बादली विधानसभा क्षेत्र में 15 व 17 सितंबर को सभी घरों में कपड़े के थैले पहुंच जाएंगे और यह पहला विधानसभा क्षेत्र होगा जिसमें घर-घर कपड़े का थैला सिंगल यूज पॉलीथिन के इस्तेमाल से बचने के संदेश के साथ पहुंचेगा।
ये भी पढ़े:  सीएम प्रदेश के युवाओं का हक मारकर हरियाणा को ‘गुजरात-2’ बना रहे- दिग्विजय चौटाला
  • इसी पहल पर आगे बढ़ते हुए बादली हलके में लोगों को प्लास्टिक छोडऩे के लिए प्रेरित करने की दिशा में कपड़े का थैला वितरित कर जागरुकता का प्रयास है।
  • उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर पार्टी की ओर से चलाए जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत हलके के सभी घरों में गांव-गांव पार्टी से जुड़े मौजिज कार्यकर्ता यह थैला पहुंचा रहे हैं।

More videos

See All