zeenews

महाराष्ट्र चुनाव: रामदास अठावले ने शिवसेना-बीजेपी से मांगी 10 सीटें, बोले - एनडीए 240 सीटें जीतेगा

  • एनडीए की सहयोगी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को आगामी विधानसभा चुनाव  के लिए 10 सीटों की मांग की.
  • अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी कि इस बार उनकी पार्टी, बीजेपी और शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ेंगे और 288 में से 240 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. दलित इलाकों में हमारा बहुत बड़ा वोट शेयर है. हमें पूरा भरोसा है कि हमें कम से कम 8-9 सीटें मिलेंगी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत के लिए तैयार है भाजपा - फडणवीस
  • शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को मुंबई में पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं से अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा.
  •  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में कहा था कि वह निश्चित रूप से विधानसभा चुनाव जीतकर फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.
  •  महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2014 में, आरपीआई ने बीजेपी के साथ 8 सीटों पर चुनाव लड़ा था. 

More videos

See All