महागठबंधन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये एकजुटता दिखाने की कोशिश, राजद व हम के बड़े नेता रहे नदारद

  • बिहार की राजधानी पटना में आज महागठबंधन के नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पटना में सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस दफ्तर में आज आयोजित साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये महागठबंधन में एकजुटता दिखाने की कोशिश की गयी.
  • हालांकि, महागठबंधन के इस साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ तीन पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे थे, जबकि राजद और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा ने अपना प्रतिनिधि भेजा था.
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महागठबंधन के नेताओं ने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश अभी खतरनाक दौर से गुजर रहा है.
ये भी पढ़े:  युवा राजद बनायेगा 10 लाख से अधिक सदस्य
  • विपक्ष और देश की जनता की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है. सरकार के विरोध में बातें करने वालों के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई होती है. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार पर भी निशाना साधा. 
  • हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महागठबंधन के बड़े नेता गायब दिखे. बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी नदारद दिखे.

More videos

See All