आर्थिक सुस्ती पर बोले नितिन गडकरी- मुश्किल वक्त है बीत जाएगा

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को इकॉनमी में सुस्ती पर अपनी राय रखी है. उन्होंने इसे बुरा वक्त बताया और कहा कि यह मुश्किल वक्त भी बीत जाएगा.
  • गडकरी विदर्भ उद्योग संघ के 65वें स्थापना दिवस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि उद्यमियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मुश्किल समय गुजर जाएगा. गडकरी ने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि उद्योग बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं.
  • पिछले कुछ महीनों से ऑटो सेक्टर की वृद्धि दर बहुत धीमी है. इसके वजह से कारों और बाइकों की बिक्री में कमी आई है.
Fadnavis holds roadshow in Pune as part of his 'Maha Janadesh Yatra'
  • वित्त मंत्री ने इस सेक्टर को रफ्तार देने के लिए सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ रुपये का फंड देने का ऐलान किया.
  • सरकार के अलावा निवेशक भी पैसा लगाएंगे. हालांकि यह पैसा उन्हीं प्रॉजेक्ट को मिलेगा जिनका काम 60 फीसदी तक पूरा हो चुका हो और वह NPA न हो.

More videos

See All