zeenews

सातारा लोकसभा का उपचुनाव होगा तगड़ा, BJP के उदयन राजे को टक्कर देंगे पृथ्वीराज चव्हाण: सूत्र

  • महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा नाम और एनसीपी नेता उदयन राजे भोसले बीजेपी में शामिल हो गए हैं. शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में उदयन राजे ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
  • अब कांग्रेस के अंदरुनी सूत्रों से जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेस सातारा लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के उदयन राजे भोसले के खिलाफ कांग्रेस पृथ्वीराज चव्हाण को उतारने की तैयारी कर रही है.
  •  आपको बता दें कि फिलहाल सातारा लोकसभा सीट एनसीपी के कोटे में, लेकिन अब इन बदले हालातों में एनसीपी सातारा लोकसभा सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने को तैयार है.
आदित्य ठाकरे के नाम पर पार्सल के बहाने मातोश्री बंगले में ठगी, 'डिलिवरी ब्वॉय' गिरफ्तार
  • उदयन राजे भोसले ने एनसीपी सांसद पद से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था. उदयन राजे ने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को दिया था. 
  • तीन बार के सांसद उदयनराजे भोसले छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं. उन्होंने 2009, 2014, और 2019 लोकसभा चुनाव सतारा सीट से जीते हैं. 

More videos

See All