टैक्‍सपेयर्स को बड़ी राहत, छोटे डिफॉल्‍ट में नहीं चलेगा आपराधिक मुकदमा: निर्मला सीतारमण

  •  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक मंदी पर चर्चा करने के लिए शनिवार को एक बार फिर मीडिया से मुखातिब हुईं.
     
  •  इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि छोटे डिफॉल्‍ट में अब आपराधिक मुकदमा नहीं चलेगा. वहीं 25 लाख रुपये तक के टैक्‍स डिफॉल्‍टर्स पर कार्रवाई के लिए सीनियर अधिकारियों की मंजूरी जरूरी होगी.
     
  •  उनके मुताबिक अप्रैल-जून में इंडस्‍ट्री के रिवाइवल के संकेत मिले हैं. इसके अलावा क्रेडिट गारंटी स्‍कीम का फायदा एनबीएफसी को मिला है और बैंकों का क्रेडिट आउटफ्लो बढ़ा है.

    यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से यूनिफॉर्म सिविल कोड एक बार फिर चर्चा में
     
  • इस बीच, 20 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है, जिसमें कार से लेकर बिस्कुट जैसे उत्पादों पर जीएसटी कटौती की उम्‍मीद की जा रही है.
     
  •  बता दें, आर्थिक मंदी के लेकर हो रही बहस के बीच निर्मला सीतारमण इससे पहले दो बार प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर चुकी हैं.

More videos

See All