फरीदाबाद में विपुल गोयल ने 5 करोड़ से होने वाले कार्यो का किया शिलान्यास

  • प्रदेश में चुनावों की आहट शुरू होते ही जगह-जगह विधायकों, मंत्रियों द्वारा ताबड़तोड़ शिलान्यास का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश में चुनावों को लेकर कभी भी आचार संहिता लग सकती है.
  • इसी के चलते हर कोई कैबिनेट मंत्री हो या विधायक हो अपने अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों के शिलान्यास में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.
  • इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद विधानसभा में आने वाले सेक्टर 7 में सामुदायिक भवन के निर्माण, सड़कों का निर्माण और पार्कों में पत्थर लगाने का शिलान्यास किया.
विकास कार्यों के लिए प्रदेश में नहीं धन की कमी : सीमा त्रिखा
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन बनने से उन गरीब मां बाप को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा, जिन्हें अपनी बेटियों की शादी करने के लिए बैंकट हॉल में 10 से 12 लाख खर्च करने पड़ते हैं.
  • 1 साल में बनकर तैयार होने वाले इस सामुदायिक भवन के बन जाने के बाद 10 से 11 हजार रुपये में ही उन्हें कार्यक्रम करने की जगह मिल जाएगी। विपुल गोयल ने सेक्टर 7 में करीब 5 करोड़ से होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया.

More videos

See All