2023 में इंदौर में मेट्रो दौड़ने का दावा, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया परियोजना का शिलान्यास

  • मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को एमआर-10 टोल नाके के पास कुमेड़ी स्थित आयोजन स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया.
     
  • इंदौर में चलने वाली मेट्रो ट्रेन लगभग जयपुर जैसी होगी, जिसमें छह कोच होंगे. हालांकि पहले चरण में तीन कोच ही रहेंगे. पहले ही दिन से हर 15 मिनट में यात्रियों को हर स्टेशन पर ट्रेन मिले, इसके लिए 25 ट्रेन एक साथ दौड़ेंगी.
     
  • एक ट्रेन के तीन कोच में 975 यात्री सफर कर सकेंगे. हालांकि भोपाल में तीन कोच की ट्रेन ही रहेगी। यही वजह है कि इंदौर के प्रोजेक्ट के लिए 7500.8 और भोपाल के लिए 6941.4 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं.
केजरीवाल स्टाइल में शिवराज, बोले- मत भरो बिल, कनेक्शन कटा तो मैं जोड़ूंगा
  • हर स्टेशन की डिजाइन कैंटिलिवर स्टाइल में होगी. मतलब- हर स्टेशन सिर्फ एक पिलर पर टिका रहेगा. स्टेशन पर यात्रियों के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर और सीढ़ियां होंगी ताकि टिकट काउंटर से होकर वे सीधे प्लेटफाॅर्म तक जा सकें.
     
  • मुख्यमंत्रीजी, जयपुर ने रिकॉर्ड सवा चार साल में मेट्रो चला दी, आप आज घोषणा करें हम इससे भी जल्द कर दिखाएंगे। शहर की आबादी 25 लाख है, जबकि वाहन 19 लाख। ऐसे में ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है.

More videos

See All