ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष से मिला चीनी प्रतिनिधिमंडल: कम कीमत पर घर तैयार करने का दिया प्रस्ताव

  • हांगकांग स्थित चीन-भारत व्यापार एवं सांस्कृतिक विकास परिषद के तत्वावधान में चीन के एक प्रतिनिधि दल ने ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र से मुलाकात की।
  • परिषद के अध्यक्ष क्वाई शून पल की अध्यक्षता में चीन के एक प्रतिनिधि दल ने विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी दी है। इसके साथ ही निर्माण सामग्री एवं कम कीमत में घर तैयार करने का भी प्रस्ताव इस प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष को दिया है।
  • इस प्रतिनिधि दल में परिषद के सचिव अजय ठाकुर, स्टार इल्ड ग्रुप के लंग मीन लाऊ रनशन, किंग हन जन क्वांग, झेजियांग ग्रीन बिल्डिंग के वाई ह्वींग हो ब्रियान के साथ अन्य कई सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर विधानसभा के सचिव दाशरथी भी उपस्थित थे।
  • ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष डॉ सूर्य नारायण पात्र  ने मंगलवार को भुवनेश्वर में राज्य विधानसभा में चीन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
  • उन्होंने घरों और फैक्ट्रियों के पास 90 प्रतिशत व अन्य उपयुक्त स्थानों के पास 10 प्रतिशत निर्माण का प्रस्ताव दिया। 

More videos

See All