38 साल से यूपी में सरकारी खजाने से भरा जा रहा सीएम-मंत्रियों का टैक्स, योगी सरकार कर सकती है बदलाव

  • यूपी में सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों का टैक्स पिछले 38 साल से सरकारी खजाने से भरा जा रहा है. 
     
  • 1981 में वीपी सिंह की सरकार के दौरान यूपी में एक कानून पारित किया गया था. जिसमें मंत्रियों को गरीब बताते हुए कहा गया है कि वे अपनी कम आमदनी से इनकम टैक्स नहीं भर सकते हैं.

    यह भी पढ़ें: चिन्मयानंद मामले में प्रियंका गांधी ने UP पुलिस की सुस्ती पर उठाए सवाल
     
  • सरकार 38 साल पुराने इस एक्ट में बदलाव पर विचार कर रही है. चूंकि पहले ये मामला कभी चर्चा में रहा नहीं इसी कारण इस पर सोचा नहीं गया.
     
  • पिछले 38 साल में यूपी में 19 मुख्यमंत्री बदले, लेकिन इस एक्ट में बदलाव नहीं किया गया.
     
  • दिप्रिंट ने जब इस एक्ट के बारे में कुछ पूर्व मंत्रियों से बात की तो वे इसके बारे में जानकर हैरान रह गए. 

More videos

See All