प्लास्टिक मुक्त हो करनाल : मुख्यमंत्री

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को करनाल शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए चलता-फिरता बैग बैंक नाम के वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • यह वाहन शहर में जाकर आम जनता को पॉलिथीन की थैलियों में सामान न लेकर कपड़े के थैलों का प्रयोग करने के लिए जागृत करेगा। कोई भी व्यक्ति वाहन से 20 रुपये देकर कपड़े का थैला खरीद सकता है।
  • इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि करनाल शहर प्लास्टिक मुक्त करने के अभियान के तहत आज नगर निगम के वार्ड 8 व 10 प्लास्टिक मुक्त हो गए हैं। इन वार्डों के वासी अब अपनी दिनचर्या में प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे, इसके प्रयास हम सबको करने होंगे।
उचाना से ही लड़ूंगा विधानसभा चुनाव- दुष्यंत चौटाला
  • मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़े, नगर निगम के दो वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने विश्राम गृह में नगर निगम के पार्षदों की बैठक को भी संबोधित किया।
  • इस बैठक में मेयर रेनू बाला गुप्ता सहित सभी भाजपा के 18 पार्षदों ने भाग लिया। इस मौके पर सीएम के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, महापौर रेनू बाला गुप्ता, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक एसएस भौरिया, अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, निगम आयुक्त निशांत कुमार यादव, डीएमसी धीरज कुमार और तमाम पार्षद मौजूद थे।

More videos

See All