प्रियंका गांधी अब यूपी में मठाधीशों को करेंगी बाहर, जमीनी नेताओं को देंगी मौका

  •  यूपी में प्रियंका गांधी पार्टी मठाधीशों को हटाकर जुझारू कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने की रणनीति में जुटी हैं.
     
  • पार्टी की नीतियों पर काम करने वाले समाजिक कार्यकर्ताओं, छात्र नेताओं को मौका देने का प्लान है.
     
  • प्रियंका ने सोशल इंजीनियरिंग को अमल में लाते हुए अगड़ों, अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ों के साथ महिलाओं को भी समायोजित करने की योजना बनाई है.

    यह भी पढ़ें: चिन्मयानंद मामले में प्रियंका गांधी ने UP पुलिस की सुस्ती पर उठाए सवाल
     
  • कांग्रेस का मानना है कि योगी सरकार उपचुनाव में हार के डर से नए शिलान्यास रही है जबकि ऐसी सौगात बांटने वालों को यूपी की जनता पहले भी नकार चुकी है.
     
  • बता दें, यूपी में 12 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है, जिसके लिए कांग्रेस रणनीति बनाने में जुटी है.

More videos

See All