विधानसभा चुनाव में अपने दम पर 85 सीटें जीतेगी भाजपा: रतन लाल कटारिया

  • केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी अकेले अपने दम पर 85 सीटें हरियाणा प्रदेश में जीतेगी. कटारिया ने कहा कि एक-दो दिन के अंदर ही हरियाणा प्रदेश में आचार संहिता लग जाएगी.
  • हरियाणा प्रदेश में भाजपा  चुनाव के लिए पहले से ही तैयार हैं. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा का माहौल भाजपा के पक्ष में है और हम जल्दी एक बड़ा इतिहास दोहराने जा रहे हैं.
  • उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के 17 करोड़  पेयजल कनेक्शन लगवाने को संकल्पबद्ध है ताकि समस्त देशवासियों को स्वच्छ नल से पेयजल मिल सके.
चुनाव आयोग से हरियाणा कांग्रेस ने की सरकार की शिकायत, लगाए ये आरोप
  • इस समय महज साढ़े तीन करोड़ नलों से पेयजल मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर केंद्र और राज्य सरकार का लगभग साढ़े तीन लाख करोड रुपए खर्च आने की संभावना है.
  • उन्होंने कहा कि देश में 30 नदियों को आपस में मिलाने की योजना है जिससे कि कम क्षेत्र वाले लोगों को पानी मिल पाएगा. देश में ऐसे पांच प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि बरसाती पानी का महज 8 प्रतिशत ही बच पाता है जबकि शेष पानी व्यर्थ चला जाता है.
 

More videos

See All