चुनाव आयोग से हरियाणा कांग्रेस ने की सरकार की शिकायत, लगाए ये आरोप

  • हरियाणा कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर हरियाणा सरकार की शिकायत की है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कमीशन में जो नियुक्तियां की गई हैं वो सब बीजेपी के लोग हैं और ये सब चुनाव को प्रभावित करने के लिए है.
  • बैठक के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कमीशन में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन पर केस चल रहे हैं.  उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं चुनाव साफ और स्वच्छ हों.
  • कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि नियुक्तियों पर फौरन रोक लगा दी जाए. क्योंकि जींद उपचुनाव में भी ऐसा ही हुआ था. सरकारी तंत्र का दुरुउपयोग हुआ था.
सरकार आने पर प्रदेश के युवाओं का भविष्य करेंगे सुरक्षित व सुनहरा – दिग्विजय चौटाला
  • सिर्फ वोट लेने के लिए नौकरी दी और बाद में उन्हें निकाल दिया गया. कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने गुरुवार को दिल्ली में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया से मुलाकात कर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा अब कोई बड़ी भर्ती करने पर पाबंदी लगाने की मांग की है, ताकि भाजपा भर्तियों को लेकर कोई फायदा न ले सके.
 

More videos

See All