jagran

Article 370 हटाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सज्जाद लोन, दायर की याचिका

  • जम्मू और कश्मीर के पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन और उनकी पार्टी ने धारा 370 को निरस्त करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
  • धारा 370 पर कुल 7 याचिकाएं दायर की गई थीं।इसमें से 4 याचिकाओं में सुप्रीम कोर्ट ने कामियां पाईं है।
  • अनुच्छेद 370 हटाने के बाद संसद में पारित एक्ट और कानून से संबंधित तमाम फैसलों को निरस्त करने की मांग की गई। याचिका में बताया गया था कि कश्मीर में कर्फ्यू लगाकर लोगों की आजादी छीन ली गई है। वहां सब कुछ प्रभावित है।
किश्‍तवाड़ में PDP नेता के पीएसओ का हथियार ले भागे आतंकी, लगाया गया कर्फ्यू
  • जानकारी हो कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन एक्ट 2019 को हाईकोर्ट में चुनौती देने वाली याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब्दुल गनी भट्ट ने इस एक्ट को चुनौती दी थी। जज ने कहा था कि इस मामले को लेकर कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई हैं।
  • अक्टूबर में इन पर सुनवाई होनी है। तब तक इंतजार किया जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पहले से याचिकाएं दायर हैं। जिस पर सुनवाई होनी है। यदि अपीलकर्ता चाहें तो वे सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर करने को स्वतंत्र हैं।

More videos

See All