सिकंदर सिंह मलूका बोले, राजनेताओं के आपत्तिजनक बयान रोकने के लिए होना चाहिए सख्त कानून

  • पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सिकंदर सिंह मलूका कहते हैं कि हर किसी को जुबान पर कंट्रोल रखना चाहिए। जीभ पर कंट्रोल करें। तला-भूना कम और चीनी कम खाएं। मौसमी फल का सेवन करें तो सेहत फिट रहेगी। नेता जुबान पर नियंत्रण रखें और किसी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान न दें।
  • नेता जुबान पर नियंत्रण रखें और किसी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान न दें।अपशब्द न कहें तो राजनीति फिट रहेगी।
  • यह बात उन्होंने वीरवार को दैनिक जागरण के फोकल प्वाइंट स्थित प्रेस परिसर में विशेष बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि राजनेताओं के आपत्तिजनक बयानों को रोकने के लिए सख्त कानून होना चाहिए।
  • बरगाड़ी बेअदबी मामले में उन्होंने कहा कि शिअद-भाजपा सरकार के समय में इस मामले में गलती हुई।
  • पुलिस ने अपनी भूमिका का सही निर्वाह नहीं किया। चूंकि, सरकार हमारी थी तो हम मानते हैं कि यह हमारी भी चूक थी। यह इतनी बड़ी नहीं थी, लेकिन विपक्षी दलों ने इसको बढ़ा-चढाकर पेश किया। इसको लेकर दुष्प्रचार किया। इसका शिअद को विधानसभा चुनाव में ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ा। हालांकि, लोकसभा चुनाव में कम नुकसान हुआ।
550th Gurpurb: SGPC again asks CM to name members

More videos

See All