SBC के 5 फीसदी आरक्षण के लिए 1,025 अतिरिक्त पद होंगे सृजित, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

  • गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. वर्तमान में प्रक्रियाधीन भर्तियों में अति पिछड़ा वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने के लिए 1,025 अतिरिक्त पद सृजित किए जाएंगे.
     
  • अतिरिक्त पद सृजन से अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को काफी राहत मिल सकेगी.
     
  • विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने बेरोजगारों के लिए भर्तियां खोलने का वादा किया था.

    यह भी पढ़ें: सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत का कानून व्यवस्था को लेकर मतभेद
     
  • अशोक गहलोत सरकार ने गत 10 जुलाई को पेश किए अपने पहले बजट में विभिन्न विभागों में करीब 75,000 भर्तियों की घोषणा की थी. उसके बाद 13 जुलाई को सीएम अशोक गहलोत ने पटवारियों के 3,825 पदों पर भर्ती को मंजूरी भी दे दी थी.
     
  • बीजेपी सरकार ने पटवारियों के 2000 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन वह घोषणा क्रियान्वित नहीं हो पाई.

More videos

See All